इलाहबाद। ज्ञान व्यापी मामले में हिन्दू पक्ष की सभी याचिकाओं को मंजूरी मिल गई है। वहीं मुस्लिम पक्ष के पांचों याचिकाओं को खारिज कर दी गई है। दूसरी ओर हाईकोर्ट ने वाराणसी कोर्ट को आदेशित किया कि सभी मामलों की सुनवाई 6 माह में पूरी कर लें।
ज्ञान व्यापी मामले में मुस्लिम पक्ष ने एएस आई(ASI) व्दारा किये जा रहे सर्वे पर रोक लगाने की मांग की गई थी। वहीं 1991 में दायर केस के ट्रायल को 6 माह में पूरा करने का आदेश भी दिया है। मुस्लिम पक्ष व्दारा दायर सभी पांचों अर्जी को खारिज कर दिया है। अब हिन्दू पक्ष को खुदाई और सर्वे की मंजूरी हाईकोर्ट इलाहाबाद से मिल गई है।