चुनाव आयोग भाजपा पर नही कर रही है कार्यवाही: अनीला भेड़िया
दल्ली राजहरा । सम्पूर्ण प्रदेश में चुनावी माहौल है और डौंडी लोहारा विधानसभा में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद भाजपा के नेताओं , कार्यकर्ताओं द्वारा महतारी वंदन योजना के नाम पर लोगों के घर जा कर फॉर्म भरवाया जा रहा है , जो कि आदर्श आचार संहिता का खुले आम उलंघन है ।
भाजपा द्वारा जारी अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस के ही घोषणाओं को दोहराया गया है और इस कॉपी पेस्ट की तकनीक के बाद , कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र से डर कर , एक योजना जिसका नाम महतारी वंदन योजना के तहत गृहणियों को सरकार बनने उपरांत प्रति माह 1000/- की राशि प्रदान करने की घोषणा की है , पर चुनाव के पहले ही भाजपा के कार्यकर्ता नेता घर घर जा कर इस योजना से जुड़े फॉर्म भरवा रहे हैं और जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहे है ।
इसी प्रकार छत्तीसगढ़ की जनता के साथ पहले भी भाजपा ने छलावा किया था जिसमे देश के प्रधानमंत्री ने जनता को चुनावी सभा मैं घोषण की तो की हार वर्ग के लोगो के खाते मैं 15 लाख लाखा रुपए डाले जाएंगे उसी तरह चुनावी झूठे वादे फिर से एक बार जनता को भ्रमित कर रहें है?
इस उलंघन के खिलाफ अब ब्लॉक कांग्रेस कमिटी लामबंद हो कर चुनाव आयोग के खिलाफ शिकायत करने की ठान ली है , और जल्द चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिल कर इस पूरे उलंघन की प्रमाण सहित शिकायत करेंगे ।।