Home chhattisgarh बड़ी खबर- ईडी ने महादेव एप मामले में दो IPS से कर...

बड़ी खबर- ईडी ने महादेव एप मामले में दो IPS से कर रही है पूछताछ

576
रायपुर। महादेव एप सट्टे के मामले में ईडी लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी में लगी है। पिछले दिनों महादेव एप के प्रमोटर शुभम सोनी के सोशल मीडिया में जारी विडियो के बाद रायपुर के एससी प्रशांत अग्रवाल और दुर्ग जिले में लम्बे समय तक एसपी रहे अभिषेक पल्लव को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। 
 फेसबुक व्दारा जारी अपने बयान में महादेव एप का मालिक कहने वाले शुभम सोनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रूपये किस्तों में देने का गंभीर आरोप लगाया था, जिसमें रायपुर के एस एसपी प्रशांत अग्रवाल का भी जिक्र किया गया है। पिघले लगभग दो वर्षों से ईडी ने महादेव एप से जुड़े सैकड़ों सटोरियों की गिरफ्तारी कर चुकी है, और अभी शुभम सोनी के बयान से जांच में तेजी लाते हुए 2 IPS को पूछताछ के लिए संज्ञान में लेते हुए नोटिस भेज पूछताछ करने में जुट गई है। गुरूवार को एस एस पी अभिषेक पल्लव से पूछताछ कर रही और एस एस पी प्रशांत अग्रवाल को सवालों के जवाब देने प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में उपस्थित होने आदेशित किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here