रायपुर। 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने आगामी 5 वर्षों में किये जाने वाले कार्यों की सूची घोषणा पत्र के रुप में जारी कर दी है।
लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक संगठनों ने गारंटी कार्ड कहें या घोषणा पत्र, जारी कर दिये हैं। किसी ने मुफ्त राशन देने का वादा किया है तो किसी पार्टी ने आदिवासियों को जमीन देने की गारंटी ली है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रथम चरण के तारीख 7 नवम्बर से सिर्फ सप्ताह भर पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया है।जिसमें पहले की तरह किसानों को आकर्षित करने के लिए 2018 की तरह कर्ज माफी का मास्टर स्ट्रोक चला है। वहीं 400 युनिट बिजली मुफ्त को आधा कर 200 युनिट कर दिया है। वहीं गरीब परिवारों के स्वास्थ्य बीमा की राशि 5 लाख को 10 लाख तक मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की गई है। अन्य घोषणाऐं निम्न हैं-