छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए अभियान के बाद नक्सल संगठन में खौफ है. वे लगातार बातचीत की पेशकश कर रहे हैं. नक्सलियों के केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय ने एक बार फिर से लेटर लिखकर शांतिवार्ता की अपील की है. इसके बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का एक बार फिर से बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि हम नक्सलियों से बात करने के लिए तैयार हैं वह भी बिना शर्त.