Home छत्तीसगढ़ 600 करोड़ टर्नओवर दिखाकर ठग ने जुटाए 150 करोड़ रुपए, चंगुल में...

600 करोड़ टर्नओवर दिखाकर ठग ने जुटाए 150 करोड़ रुपए, चंगुल में ऐसे फंसे बड़े-बड़े व्यापारी

7

छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिसने एक दो नहीं, बल्कि 150 करोड़ रुपए की ठगी की है. शातिर ठग दिल्ली में पकड़ा गया. दिलचस्प यह है कि 150 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार शातिर ठग के ठगी के गिरोह में उसका पूरा परिवार शामिल था.

600 करोड़ रुपए टर्न ओवर वाली एक फेक कंपनी 150 करोड़ रुपए जुटाने वाले शातिर ठग को दिल्ली के सागरपुर से गिरफ्तार किया गया. लग्जरी कार रेंज रोवर कार से चलने वाले ठग के पास अकेले दिल्ली में 40 करोड़ की संपत्ति है, जो उसने लोगों को मूर्ख बनाकर कमाए हैं.

फेक कंपनी के जरिएचूना लगाने वाले दोनों मुख्य आरोपियों को दिल्ली से दबोचा

रिपोर्ट के मुताबिक150 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए जशपुर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गुरुवार को जशपुर पुलिस ने फेक कंपनी के जरिए लोगों को चूना लगाने वाले दो मुख्य आरोपियों को दिल्ली से दबोचा. बंटी-बबली की तर्ज पj ठगी को अंजाम देने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

150 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

गौरतलब है फेक कंपनी बनाकर व्यापारियों से 150 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले दोनों आरोपियों का भंड़ाभोड़ करने के लिए जशपुर पुलिस काफी मशक्त करनी पड़ी. गिरोह राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम पर व्यापारियों से ठगी को अंजाम देता था., लेकिन एक पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को दबोचने में सफल रही.

SSP जशपुर और SDOP पत्थलगांव के नेतृत्व में गठित की गई स्पेशल टीम

पत्थलगांव व्यापारी की शिकायत पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने SDOP पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. दिल्ली पहुंची टीम ने दो दिनों तक कैंप लगाकर आरोपियों की तलाश की. आरोपी इतने शातिर थे कि वे पने फोन बंद रखते थे और वाई-फाई कॉलिंग के जरिए एकदूसरे से बात करते थे.

1000 करोड़ रुपए का ऑर्डर का लालच देकर दिल्ली के ठगों को किया ट्रैप

हालांकि तकनीकी का सहारा लेकर जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार दो मुख्य आरोपियों में से एक अनिता उपाध्याय को ट्रैप किया. इस दौरान पुलिस ने खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताकर अनिता को 1000 करोड़ रुपए का ऑर्डर देने का लालच दिया और दिल्ली के होटल ताज में मीटिंग के लिए बुलाया.