Home छत्तीसगढ़ ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना पर गर्व, भारत हर तरह के...

ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना पर गर्व, भारत हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट: मुकेश अंबानी

7

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को खत्म करने को गौरवान्वित करने वाला पल बताया है. उन्होंने कहा है, हमारी भारतीय सेना के पराक्रम और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर हमें गर्व है. भारत आतंकवाद के हर रूप के खिलाफ अडिग संकल्प और अटल उद्देश्य के साथ एकजुट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसी और निर्णायक नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने हर उकसावे का सटीक और प्रभावशाली जवाब दिया है.

बकौल मुकेश अंबानी, “प्रधानमंत्री मोदी ने यह साफ कर दिया है कि भारत आतंक के सामने कभी चुप नहीं रहेगा. हम अपनी धरती पर, अपने नागरिकों पर, या हमारे देश की रक्षा करने वाले महिलाओं व पुरुषों पर एक भी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. बीते कुछ दिनों ने दिखा दिया है कि हमारे शांति के संकल्प को अगर चुनौती दी गई, तो उसका जवाब पूरी मजबूती से दिया जाएगा.”

उन्होंने आगे कहा, “रिलायंस परिवार भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के हर प्रयास में पूरी तरह साथ खड़ा है. हम भी, देश के हर नागरिक की तरह, यह मानते हैं — भारत शांति चाहता है, लेकिन अपनी गरिमा, सुरक्षा और संप्रभुता की कीमत पर नहीं.”