पूरे भारत में पाकिस्तानियों को पुलिस चेकिंग करके पकड़ रही है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) के जूटमिल थाना क्षेत्र के कोड़ातराई गांव से पुलिस ने दो पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani Citizen) को फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी प्रशांत राव को सूचना मिली थी कि याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक बिना वैध भारतीय नागरिकता के रह रहे हैं. इसी पर पुलिस महकमा पहुंचा और जांच में पाया कि सूचना सही थी.
कराची का है दंपत्ति
दबिश के दौरान अर्मिश शेख और इफ्तिखार शेख, दोनों कराची पाकिस्तान निवासी को पकड़ा गया. जांच में इनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट और वैध एलटीवी वीजा मिला. लेकिन, भारतीय निर्वाचन आयोग के फॉर्म-06 में फर्जी जानकारी देकर बनाए गए मतदाता पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना जूटमिल में IPC की धारा 199, 200, 419, 467, 468, 34 के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है.
क्यों हो रही पाकिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई?
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कुछ ठोस कदम उठाएं हैं. इसी में सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए थे. इसके लिए सभी को 48 घंटे का समय दिया गया था, जो 27 अप्रैल 2025 को खत्म हो गया. इसके बाद से सभी प्रदेशों में अवैध तरीके से रहने वाले पाकिस्तानियों को ढूंढकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. नियम के अनुसार, इनको जेल भेजा जाएगा.