पहलगाम नरसंहार के बाद कश्मीर में मौजूद स्थानीय आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है. इसी के मद्देनजर शनिवार को कुपवाड़ा में स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक अहमद का घर बम से उड़ा दिया गया है. फारूक अभी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मौजूद है. इसके अलावा, शोपियां के एक और आतंकी अदनान शफी का घर भी सुरक्षा बलों ने तबाह कर दिया. वह एक साल पहले आतंकी संगठन लश्कर में शामिल हुआ था.
इससे एक दिन पहले पुलवामा में आसिफ शेख और एहसान शेख, अनंतनाग में आदिल गुरे, शोपियां में शाहिद अहमद कुट्टे के साथ ही कुलगाम में जाकिर अहमद का घर जमींदोज कर दिया गया गया. इनमें आसिफ, आदिल और शाहिद लश्कर में कमांडर है. दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के देवसर इलाके से सुरक्षा बलों ने दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार भी किया है.
दूसरी ओर, पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए. पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद यह हथियार जब्त किए गए हैं. 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए. इनमें अधिकतर पर्यटक थे.