Home देश बस बहुत हुआ! कुछ दिनों में खुद देख लेना बिलावल… PM मोदी...

बस बहुत हुआ! कुछ दिनों में खुद देख लेना बिलावल… PM मोदी के मंत्री ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी

6

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जैसे ही सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने का फैसला लिया, इस्लामाबाद में खलबली मच गई. बौखलाहट में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता बिलावल भुट्टो-जरदारी जहर उगलने लगे. सखर में एक जनसभा के दौरान बिलावल ने गीदड़भभकी दी, ‘सिंधु दरिया हमारा है, या तो पानी बहेगा या खून.’ बिलावल की इस उन्मादी तकरीर ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान अभी भी जमीनी सच्चाई को समझने के लिए तैयार नहीं है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बिलावल की मानसिक हालत पर ही सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि बिलावल को अपने दिमाग का चेकअप कराना चाहिए.

पुरी ने साफ कहा, ‘अब बहुत हो गया. अब इंतजार करो, कुछ ही दिन में सब दिखेगा.’ यानी भारत अब चुप नहीं बैठने वाला. पाकिस्तान चाहे जितनी गीदड़भभकियां दे, पानी पर भारत का हक रहेगा और पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाकर ही दम लेगा.

भारत की तरफ से उठाए गए सख्त कदमों ने पाकिस्तान के नेताओं को हिलाकर रख दिया है. बिलावल अकेले नहीं हैं, उनके जैसे कई नेता अब पानी पर हक जताते हुए भारत को धमकियां दे रहे हैं. बिलावल ने तो यहां तक कह दिया कि भारत अपनी आबादी के दम पर सिंधु का मालिक नहीं बन सकता. उन्होंने जनता को उकसाते हुए कहा कि हर पाकिस्तानी दुनिया को बताएगा कि सिंधु दरिया पर डाका मंजूर नहीं. उन्होंने फौज की तैयारियों की भी दुहाई दी और दावा किया कि देश के चारों सूबे भारत के हर कदम का जवाब देंगे.

हकीकत यह है कि पाकिस्तान अब बातों से आगे बढ़ने की स्थिति में ही नहीं है. भारत अब पूरी तरह से पाकिस्तान का पानी रोकने की तैयारी कर चुका है. गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील के साथ चली लंबी बैठक इस बात का सबूत है. तीन योजनाओं- अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक पर काम शुरू किया जा रहा है. सरकार का सीधा निर्देश है कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी भी न मिले.

सिंधु जल संधि 1960 में बनी थी. भारत ने इसमें तीन पूर्वी नदियों पर अपना अधिकार रखा और तीन पश्चिमी नदियों का बहाव पाकिस्तान को दिया. लेकिन समय के साथ पाकिस्तान ने इस समझौते का लगातार दुरुपयोग किया. भारत को आतंकवाद के जहर से छलनी करने की साजिशें रचता रहा. अब जब भारत ने इस पर चोट की है तो पाकिस्तान का बौखलाना तय था.