छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रायपुर (Raipur) समेत कई जिलों में विभाग ने एक साथ दबीश दी है. राजस्व विभाग (Revenue Department) से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर रेड मारी गई है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में मामले से जुड़े 20 से अधिक ठिकानों पर विभाग ने दबीश दी है. भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharat Mala Scam) में हुई गड़बड़ी को लेकर एसीबी और ईओडब्ल्यू संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है.
एसडीएम और तहसीलदार के घर पहुंची टीम
आर्थिक अपराध शाखा की टीम मामले को लेकर रेड मारने के लिए तात्कालिक SDM निर्भय साहू और तात्कालिक तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के रायपुर स्थित घरों पर पहुंची है. SDM, तहसीलदार, पटवारी और RI समेत कई राजस्व विभाग के अधिकारियों के ठिकानों में दबिश दी गई है.
क्या है पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ की एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार की सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में एक साथ दबीश दे दी है. विभाग ने 20 से अधिक ठिकानों पर रेड मारी है. बताया जा रहा है कि भारतमाला प्रोजेक्ट में मुआवजा राशि देने को लेकर हुए घोटाले के संबंध में ये कार्रवाई की जा रही है.