Home देश वो भारतीय कंपनी जिस पर गिरी रूसी मिसाइल! 28 देश खाते हैं...

वो भारतीय कंपनी जिस पर गिरी रूसी मिसाइल! 28 देश खाते हैं जिसकी दवाएं, राजस्थान से हुई शुरुआत

6

यूक्रेन द्वारा दावा किया जा रहा है कि 12 अप्रैल को रूस की ओर से दागी गई मिसाइल एक फार्मास्युटिकल कंपनी के गोदाम पर आकर गिरी. दावे के अनुसार, यह गोदाम भारतीय कंपनी कुसुम हेल्थकेयर का था. भारत में यूक्रेन के दूतावास की ओर से कहा गया, “आज रूस की एक मिसाइल भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी के यूक्रेन स्थित वेयरहाउस पर आकर गिरी. भारत के साथ ‘खास दोस्ती’ का दावा करने वाला रूस जानबूझकर भारतीय उद्योगों को निशाना बना रहा है और बच्चों व बुजुर्गों के लिए उपलब्ध दवाओं को नष्ट कर रहा है.”

बहुत कम ही लोग होंगे जो कुसुम ग्रुप के बारे में जानते होंगे लेकिन यह फार्मा के क्षेत्र में भारत की बड़ी कंपनियों में से एक है जिसका पहला प्लांट 2007 में लगाया गया था. कुसुम के 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं जिनमें से 3 भारत और 1 यूक्रेन के सुमी में है. कुसुम ग्रुप ऑफ कंपनीज के 2 डायरेक्टर हैं. पहले बीपी गुप्ता और दूसरे संजीव गुप्ता. बीपी गुप्ता कंपनी के संस्थापक भी हैं.

100 फीसदी एक्सपोर्ट
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कुसुम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, कुसुम ग्रुप ऑफ कंपनीज की एक इकाई है. इसके राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूक्रेन में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. कुसुम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत 1997 में हुई थी. यह एक पूरी तरह से एक्सपोर्ट (निर्यात) पर फोकस करने वाली भारतीय दवा कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है. कंपनी ने 2007 में राजस्थान के भिवाड़ी में अपनी पहली दवा निर्माण यूनिट शुरू की थी. इसके बाद 2018 में इंदौर (मध्य प्रदेश) में एक और पूरी तरह से ऑटोमेटेड प्लांट लगाया गया, ताकि भारत में प्रोडक्शन बेहतर तरीके से हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here