Home chhattisgarh ईडी ने जब्त की 90 लाख कैश और कई दस्तावेज, दुर्ग और...

ईडी ने जब्त की 90 लाख कैश और कई दस्तावेज, दुर्ग और राजनांदगांव में की गई थी छापेमारी कार्रवाई

272

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दुर्ग और राजनांदगांव में 7 व्यापारियों के घरों में दबिश दी थी। लगभग 18 घंटे तक ईडी उनके घर और आॅफिस में दस्तावेज खंगालती रही। इस पूरी कार्रवाई में ईडी ने 90 लाख रुपये कैश, प्रॉपर्टी के दस्तावेज, मोबाइल और डिजिटल सबूत जब्त किए।

पदुमनगर भिलाई-3, नेहरु नगर और वैशाली नगर में प्रवर्तन निदेशालय की छापामार कार्रवाई सोमवार सुबह से देर रात तक चली। पांच व्यापारियों के यहां से आधी रात को ईडी की टीम लौट गई, लेकिन चावल व्यापारी सुरेश कुकरेजा के यहां ईडी की टीम सुबह तक जांच करती रही। छापामार कारर्वाई के बाद ईडी चावल व्यापारी सुरेश कुकरेजा के बेटे अंशुल कुकरेजा को अपने साथ रायपुर स्थित कार्यालय ले गई, जहां उससे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पटाखा व्यापारी सुरेश धिंगानी के घर भी ईडी देर रात तक जांच करती रही। जहां से 7 लाख रुपए नकद और प्रापर्टी के कई दस्तावेज, बैंक एकाउंट और दो मोबाइल जब्त किए। पदुमनगर स्थित धिंगानी के घर पर ईडी की कारर्वाई से उसके रिश्तेदार, दोस्त और पड़ोसी सन्न रह गए। बाकी के 6 व्यापारियों के घर से 90 लाख रुपए नकद जब्त किए। साथ ही प्रापर्टी के दस्तावेज, बैंक खाते और मोबाइल जब्त किए गए।

ज्ञात हो कि सोमवार को भिलाई तीन से लेकर के नेहरू नगर और राजनांदगांव तक महादेव आॅनलाइन सट्टा से जुड़े गुर्गों के घरों पर सुबह- सुबह ईडी के अफसर ने छापेमारी की थी। लगभग आधा दर्जन के करीब महादेव सट्टा से जुड़े लोगों के घरों में ईडी के अफसर जांच के लिए पहुंचे हुए थे। नगर निगम में सफाई का बड़ा ठेकेदार नेहरू नगर ईस्ट निवासी दीपक सावलानी उर्फ जयदीप के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। नगर निगम भिलाई और रिसाली में पार्कों की कुसिर्यां और झूले सप्लाई करने से शुरुआत की। उसके बाद महादेव के संचालक का पार्टनर बनकर नेहरूनगर चौक पर ढिल्लन होटल के बाजू में चौपाटी खोला था। साथ ही सौरभ की जूस फेक्ट्री में पार्टनर भी रहा है। पिछले साल अपना नाम जयदीप बदलकर पासपोर्ट बनवाकर दुबई गया था। दीपक के भाई की मोबाइल दुकान आकाशगंगा भिलाई में है। ईडी को मिली शिकायत के अनुसार मनी लांड्रिंग से ब्लैक मनी सराफा, कपड़ा, अनाज, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक कारोबार में खपाई गई है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि भिलाई के मेडिकल व्यापारी भरत रमानी के माध्यम से महादेव ऐप को धीरे धीरे पाकिस्तान तक पहुंचाने में सौरभ चन्द्राकर सफल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम नेहरू नगर स्थित दीपक सावलानी, गिरीश सावलानी राम ट्रेडर्स आकाशगंगा सुपेला (दीपक सावलानी एवं गिरीश सावलानी एक ही घर में साथ में रहते हैं) भिलाई – 3 पदुमनगर स्थित फटाका व्यवसायी सुरेश धींगानी, चावल व्यवसाय सुंदर नगर उत्सव भवन के पास निवासी सुरेश कुकरेजा, भरत मेडिकल स्टोर सुपेला के भरत रावलानी, व्यवसायी विकास बत्रा दूल्हे राजा चौहान स्टेट के निवास बाबा दीप सिंह नगर के घर पर और शांति नगर निवासी सतनाम सिंह के घर ईडी की टीम जांच के लिए पहुंची थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here