साल 2025 में दुनिया भर के बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है. ऐसे माहौल में दुनिया के टॉप-10 अमीरों में से 9 की दौलत में कमी आई, वहीं 94 साल के वॉरेन बफे की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है.
दिग्गज निवेशक और बर्कशायर हैथवे के बॉस वॉरेन बफे की संपत्ति में इस साल 12 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 155 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है. बफे दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में से एकमात्र अरबपति हैं, जिनकी संपत्ति पिछले महीने बढ़ी. मार्च से उनकी संपत्ति में 5 अरब की बढ़ोतरी ने उन्हें अमीरों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर पहुंचा दिया. उनकी निवेश कंपनी बर्कशायर हैथवे के शेयर पिछले महीने लगभग 3 फीसदी बढ़े, जिससे उनकी अनुमानित संपत्ति एक समय में लगभग 166 अरब डॉलर तक पहुंच गई.
एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में भारी गिरावट
दूसरी ओर टेक अरबपतियों जैसे एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में क्रमशः 130 अरब डॉलर, 45 अरब डॉलर और 28 अरब डॉलर की भारी गिरावट आई. लग्जरी ग्रुप LVMH के चीफ और फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट को 18 अरब डॉलर जबकि माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को 3 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
दान देने के लिए भी मशहूर हैं बफे
बफे केवल संपत्ति नहीं, बल्कि दान देने को लेकर भी मशहूर हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति का 99 फीसदी से ज्यादा दान करने का वादा किया है और पहले ही 62 अरब डॉलर दान कर चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर गेट्स फाउंडेशन और उनके बच्चों द्वारा संचालित फाउंडेशनों के जरिए दिया गया है.
बफे दुनियाभर के निवेशकों के प्रेरणास्रोत
ओमाहा के ओरेकल (Oracle of Omaha) कहे जाने वाले बफे दुनियाभर के निवेशकों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. उनके कई सिद्धांत निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उनका मानना है कि स्टॉक मार्केट में जब सब लालच कर रहे हों तो आपको डरना चाहिए. जब सब डर रहे हों तो आपको लालच करना चाहिए.