आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ चुका है. 8 में से चार टीमों बाहर हो गई और 4 ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है जबकि साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी. क्या आपको पता है जो दो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हारकर बाहर होंगी उनको आईसीसी से कितने पैसे मिलेंगे?
सेमीफाइनल में हारी टीम को कितना मिलेगा इनाम
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर की इनामी राशि तय की है. साल 2017 के एडिशन के मुकाबले यह 53 फीसदी ज्यादा है. जो टीम टू्र्नामेंट जीतेगी उसको 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.5 करोड़ रुपये) और उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.78 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. ये तो हुई विजेता और उप विजेता की बात जो टीम सेमीफाइनल में हारेगी उसको आईसीसी 560,000 डॉलर यानी तकरीबन 4.89 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे.
8 साल बाद हो रहा टूर्नामेंट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल के बाद हो रहा है. 2017 में आखिरी बार इसका आयोजन किया गया था. तब भारत को पाकिस्तान ने फाइनल में हराकर टू्र्नामेंट जीता था. इस बार बतौर मेजबानी खेल रहे पाकिस्तान को पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया था. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम थी. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड जबकि ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है.