अमेरिका जाने की चाहत में गुजरात के एसी पटेल ने ऐसा दिमाग लगाया, जिससे हर कोई हैरान है. वह अपनी पहचान बदल कर मुसलमान बन गया. वह पाकिस्तानी नागरिक नजीर हुसैन बन गया लेकिन उसका यह भेष बदलने का खेल ज्यादा देर तक नहीं चला. अमेरिकी अधिकारियों ने उसकी सच्चाई उजागर कर दी और उसे वापस भारत भेज दिया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पटेल के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट था, जिस पर मोहम्मद नजीर हुसैन नाम दर्ज था. हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों ने इस फर्जीवाड़े को पकड़ लिया और उसे डिपोर्ट कर दिया. 12 फरवरी को फ्लाइट AA-292 से पटेल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उसे भारतीय पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों पर कार्रवाई तेज हो गई है. बीते एक महीने में ही तीन डिपोर्टेशन फ्लाइट्स भारत पहुंची हैं, जिनमें 74 गुजराती नागरिक भी शामिल थे.
पाकिस्तानी पासपोर्ट देख अधिकारियों के उड़े होश
पटेल के पकड़े जाने के बाद भारतीय अधिकारियों के होश तब उड़ गए जब उसके पास एक असली पाकिस्तानी पासपोर्ट मिला. यह असल में किसी मोहम्मद नजीर हुसैन का गुम हुआ दस्तावेज था. पूछताछ में पटेल ने कबूल किया कि उसने दुबई में एक एजेंट को मोटी रकम देकर अपनी पहचान बदली थी, ताकि वह अमेरिका जा सके.
ह्यूमन ट्रैफिकर्स के जाल में फंसा पटेल
पटेल का असली पासपोर्ट 2016 में ही एक्सपायर हो गया था, लेकिन उसने इसे रिन्यू कराने के बजाय ह्यूमन ट्रैफिकर्स का सहारा लिया. इन तस्करों ने उसे फर्जी कागजात मुहैया कराए और उसकी अवैध यात्रा को दुबई के रास्ते अमेरिका तक पहुंचाने की योजना बनाई.
सूत्रों के मुताबिक, ‘मानव तस्कर ऐसे पासपोर्ट चुनते हैं जिनकी वीजा स्वीकृति दर अच्छी होती है या फिर किसी यूएई नागरिक के पासपोर्ट को इस्तेमाल कर लोगों को अमेरिका में घुसाने की कोशिश करते हैं.’
अब भारत में भी पटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर धोखाधड़ी, फर्जी पहचान बनाकर यात्रा करने और पासपोर्ट के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया है.