Home देश-विदेश अमेरिका से बेड़ियों में बंधकर भारत आए 2 युवक, मर्डर केस में...

अमेरिका से बेड़ियों में बंधकर भारत आए 2 युवक, मर्डर केस में वॉन्टेड संदीप और प्रदीप गिरफ्तार

2

पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा के रहने वाले दो युवकों को अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों ही भारत में मर्डर करके अमेरिका भाग गए थे.

दरअसल शनिवार रात अमेरिका के C-17 विमान से 116 भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किया गया था, जिनमें संदीप सिंह उर्फ सनी और प्रदीप सिंह भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी 2023 में दर्ज हत्या के मामले में वॉन्टेड थे.

सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी), नानक सिंह ने अमृतसर हवाई अड्डे से उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की. संदीप और चार अन्य के खिलाफ जून 2023 में राजपुरा में मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान संदीप के एक अन्य साथी प्रदीप का नाम प्राथमिकी में जोड़ा गया था.

दोनों को गिरफ्तार करने के लिए राजपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम शनिवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर भेजी गई थी. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here