नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद ताजा हालात जानने के लिए हमारी टीम मौके पर तैनात है. वहां से पल-पल की खबरें दी जा रही हैं. हमारे रिपोर्टर बता रहे हैं कि आखिर मची भगदड़ और अभी के ताजा हालात कैसे हैं और रेलवे ने इस भगदड़ पर क्या कहा है? अभी क्या व्यवस्था की गई है? सुबह के समय के ताजा हालात क्या हैं? लोग अंदर कैसे जा रहे हैं? उनकी जांच हो रही है कि नहीं, किसी भी अनहोनी से बचने के लिए क्या किया जा रहा है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्टेशन पर अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है. रात में भीड़ बेकाबू हो गई थी. ताजा हालात की मुआयना करते हुए दिखाया कि प्लेटफॉर्म पर लोगों के सामान बिखरे हुए हैं, रेलिंग टूटा हुआ है. आगे ऐसाी स्थिति ना हो इसके लिए स्टेशन पर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस को तैनात किया गया है. वहीं, मौके पर एनडीआरएफ और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं. अभी ताजा हालात बिलकुल सामान्य कर दी गई हैं. ट्रेन की फ्रिक्वेंसी बढ़ाई गई हैं. प्रयाग जाने वाली स्पेशल ट्रेन पर चढ़ने वालों की जांच की जा रही है. आरपीएफ की टीम हर स्पेशल ट्रेन पर चढ़ने वालों की जांच कर रही है.
रेलवे की ओर से एक और ताजा अपडेट आ रही है कि War Room बनाया जा रहा है . यहां से लगातार नई दिल्ली के भी हालात पर नजर रखी जाएगी. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन घटना को लेकर आज रेलवे बोर्ड की मीटिंग होगी. तमाम अधिकारी वॉर रूम में जुड़ेंगे और स्थितियों का जायजा लेकर आगे की कार्रवाई पर बात करेंगे.
हमारे रिपोर्टर ने बताया कि विकेंड पर प्रयागराज जाने के लिए रेलवे ने दो स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की गई थी, जिसके बाद अचानक से अनुमान से अधिक भीड़ स्टेशन पर भीड़ पहुंच गई. फिर भी स्थिति नियंत्रित ही था. मगर फुटओवर ब्रिज पर एक महिला अपनी गठरी लिए जा रही थी, अचानक वह अपनी गठरी के साथ फुटओवर ब्रिज पर गिरी, जिसके बाद पीछे की भीड़ बेकाबू हो गई और अफरातफरी मच गई, जिसके बाद भगदड़ की मची, लोग बेहोश होने लगे थे, लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया.
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश और अधिक फूटफॉल की वजह ही भगदड़ की मुख्य वजह बनी. हमारे रिपोर्टर ने बताया कि अचानक से प्लेटफॉर्म संख्या 14, 15 और 16 के फुटओवर ब्रिज के ऊपर भीड़ पहुंच गई. जिसके बाद सीढ़ियों से लेकर प्लेटफॉर्म पर भगदड़ की स्थिति हो गई. इस भगदड़ में तकरीबन 18 लोगों की मौत हो गई. इसमें 16 की पहचान भी कर ली गई है.
एएनआई के मुताबिक एक कुली के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली एक स्पेशल ट्रेन जो कि 12 नंबर प्लेटफॉर्म से खुलने वाली थी, अचानक से ऐन वक्त 16 पर शिफ्ट कर दी गई, जिसके बाद 12 नंबर के पैसेंजर जो पहले से वहां प्रतीक्षा कर रहे थे, जो फुटओवर ब्रीज पर खड़े थे और जो बाहर से आ रहे थे, एक साथ सभी लोग 16 नंबर पर जाने लगे जिसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गई.