इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष विराम पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने धमकी दी है कि अगर हमास ने शनिवार तक बंदियों को रिहा नहीं किया तो गाजा का युद्ध फिर से शुरू हो जाएगा. इजरायल की इस धमकी के कारण यमन के हूती विद्रोही भड़क गए हैं. हूती विद्रोहियों ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने फिर से गाजा पर हमला शुरू किया तो वह भी अटैक के लिए तैयार है.इन सभी डेवलपमेंट के बीच जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. किंग अबदुल्लाह ने ट्रंप से कहा कि वह फिलिस्तीनियों का गाजा से विस्थापन के खिलाफ हैं और बिना उन्हें हटाए गाजा का पुनर्निर्माण करना और गंभीर मानवीय संकट से निपटना प्राथमिकता होनी चाहिए.
हमास ने मंगलवार को इजरायल पर सीजफायर के प्रति गंभीर न होने का आरोप लगाते हुए धमकी दी कि वह शनिवार को होने वाली बंधकों की रिहाई नहीं करेगा. इसके जवाब में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने धमकी दी है कि अगर हमास ने शनिवार तक बंदियों को रिहा नहीं किया तो युद्ध फिर से शुरू हो जाएगा. नेतन्याहू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘अगर हमास शनिवार दोपहर तक हमारे बंधकों को वापस नहीं करता है, तो युद्धविराम खत्म हो जाएगा और इजरायली सेना तब तक लड़ाई लड़ेगी जब तक कि हमास हार नहीं जाता.’