Home क्रिकेट पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया…..किस मैच पर मंडराया खतरा, जानिए...

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया…..किस मैच पर मंडराया खतरा, जानिए किसके हाथ-पांव फूले

1

पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी  2025 पर अब आतंकियों की बुरी नजर पड़ती दिख रही है. जी हां, 26 फरवरी को पाकिस्तान में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच है. उस मैच पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. 25 फरवरी को लंदन के लार्ड्स क्रिकेट मैदान के बाहर तालिबान (अफगानिस्तान) की टीम के खिलाफ प्रदर्शन होगा. यह प्रदर्शन तालिबान में महिलाओं की आजादी को लेकर होगा. बताया जा रहा है कि  प्रदर्शन बहाना है, अफगानिस्तान-इंग्लैंड क्रिकेट मैच को टारगेट करना असल निशाना है.

‘हम 26 फरवरी को सुबह 9 बजे होने वाले मैच से पहले 25 फरवरी को इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच का विरोध करेंगे. हम अफगानिस्तान में महिलाओं पर तालिबान के क्रूर और बढ़ते उत्पीड़न पर आपत्ति जताते हैं. 25 फरवरी 2025 को 4 बजे लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान के बाहर उलटी गिनती शुरू.’ अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के खिलाफ ऐसे तमाम संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें स्पष्ट तौर पर अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को तालिबान क्रिकेट टीम बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेशों में कहा गया है कि आईसीसी (ICC) के नियमों के अनुसार, सदस्य देशों को महिला क्रिकेट का समर्थन करना चाहिए. वर्तमान में तालिबान अफगानिस्तानी महिलाओं को शिक्षित होने, सार्वजनिक रूप से बोलने, यहां तक ​​कि अपने घर में पढ़ते या गाते हुए सुनने या खिड़कियों से दिखने की अनुमति नहीं देता है. महिला क्रिकेट टीम अफगानिस्तान में भंग कर दी गई है