जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच हुई थी. जेईई मेन परीक्षा 2025 में शामिल हुए अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं. जेईई मेन सेशन 1 आंसर की 2025 पर आई आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की जारी की गई है. इस पर आपत्ति दर्ज करवाने का मौका नहीं मिलेगा. अब इसी को आधार बनाकर जेईई मेन रिजल्ट 2025 घोषित किया जाएगा.
जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 2 पालियों में हुई थी. इसकी पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 6 बजे के बीच हुई थी. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी फाइनल आंसर की रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा से 12 सवाल ड्रॉप किए हैं. जेईई मेन रिजल्ट कल या परसों जारी किया जा सकता है. एनटीए की वेबसाइट पर भी सरकारी रिजल्ट की डेट 12 फरवरी लिखी हुई है.
जेईई मेन परीक्षा 2025 देने वाले ज्यादातर कैंडिडेट्स ने ईज़ी टु मॉडरेट बताया था. इसलिए माना जा रहा है कि इस साल जेईई मेन कटऑफ बढ़ सकती है (JEE Main 2025 Cutoff). स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स की मानें तो 22 से 30 जनवरी के बीच हुई जेईई मेन परीक्षा की हर शिफ्ट में क्लास 11 और 12 की NCERT किताबों से सवाल पूछे गए थे. जिन स्टूडेंट्स ने जेईई मेन की तैयारी NCERT किताबों से की थी, उनके लिए यह पेपर आसान था.
जेईई मेन फाइनल आंसर की कैसे डाउनलोड करें?
जेईई मेन फाइनल आंसर की नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं-
1- जेईई मेन फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर विजिट करें.
2- होमपेज पर JEE Main Final Answer Key 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3- इतना करते ही जेईई मेन फाइनल आंसर की 2025 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी.
4- इसे डाउनलोड करके डेस्कटॉप पर सेव कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
जेईई मेन रिजल्ट कहां जारी होगा?
एनटीए की वेबसाइट पर दर्ज नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई मेन रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक जारी होने की उम्मीद है. इसे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ही चेक किया जा सकेगा. पिछले साल एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट सुबह 8 बजे के आस-पास जारी किया गया था. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट के साथ ही एनटीए के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी जेईई मेन रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.