Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया, लाल आतंक का...

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया, लाल आतंक का खात्मा

2

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में महाराष्ट्र बॉर्डर पर जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. दो जवान बलिदान हो गए और दो जवान घायल भी हुए हैं. घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चला रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर बीजापुर और आसपास के इलाकों में इस साल इस सबसे बड़े ऑपरेशन होने की बड़ी वजह क्या है…


प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर जिले में रविवार को बड़ा ऑपरेशन हुआ. नेशनल पार्क इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सली कैडर के 15 बड़े लीडर्स को मार गिराया है. फिलहाल, इलाके की सर्चिंग की जा रही है.

खुफिया सुरक्षा एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में लगातार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की वजह साफ है. केंद्र से लेकर राज्य सरकार ने तक नक्सलियों का खात्मा करने का दृढ़ निश्चय किया है. ऐसे में सुरक्षा बलों के नए-नए कैंप लगाए जा रहे हैं. यही वजह है कि बीजापुर और आसपास के इलाकों में इस साल इस सबसे बड़े ऑपरेशन हुए हैं. लाल आतंक कहीं न कहीं सुरक्षा बलों के कैंप खुलने से खौफ में आ गए हैं.

इसी रणनीति के तहत, नक्सलियों के 50 कैडरों का एक ग्रुप बीजापुर के नेशनल पार्क के पास जमा हुआ. छत्तीसगढ़ पुलिस और ड्रग पुलिस के जवानों को इसकी भनक लग गई. तुरंत वेस्ट बस्तर एरिया कमेटी के पास जमा हुई नक्सलियों की इस टुकड़ी को घेर लिया गया. करीब 12 घंटे तक नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर में यह बड़ा ऑपरेशन चला. नक्सलियों के पास भारी तादाद में गोला बारूद भी था. एक-एक कर नक्सलियों के महत्वपूर्ण कैडर मार गिराए जाने लगे और 12 घंटे के भीतर 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया, लेकिन इसी क्रम में हमारे देश की छत्तीसगढ़ पुलिस के दो जवान भी शहीद हो गए.

सुरक्षा खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, इन मारे गए नक्सलियों में कई 5 लाख इनामी और 8 लाख इनामी नक्सली भी शामिल है. छत्तीसगढ़ में इस साल कुल 86 नक्सली मारे जा चुके हैं, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में यह सुरक्षा बलों की बहुत बड़ी सफलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here