Home देश प्राइवेट हेलिकॉप्टर सेना की बनी लाइफलाइन, LAC के फॉरवर्ड पोस्ट तक पहुंचा...

प्राइवेट हेलिकॉप्टर सेना की बनी लाइफलाइन, LAC के फॉरवर्ड पोस्ट तक पहुंचा रहे रसद, ALH है ग्राउंडेड

4

भारतीय सेना की लाइफ लाइन बन चुके एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव 1 महीने से ग्राउंडेड है. 5 जनवरी को पोरबंदर में कोस्ट गार्ड के ALH क्रैश के बाद से ही सभी 300 से ज्यादा हेलिकॉप्टर ग्राउंडेड है. कोस्ट गार्ड ने हेलिकॉप्टर हादसे पर बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी आदेश दिए थे. अभी भी बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी पूरी नहीं हुई है. यानी एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव के उड़ान भरनें में वक्त लग सकता है. लेहाजा उनकी कमी को भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर कर रहे हैं. अब प्राइवेट हैलिकॉप्टर भी सेना की मदद में जुट गई है. गुरुवार को प्राइवेट हेलिकॉप्टर ने उत्तराखंड में LAC के करीब दूर दराज के पोस्टों पर सेना के लिए सामग्री पहुंचाई.

उत्तराखंड में शुरु प्राइवेट सेवा
भारतीय सेना को ताकवर उसकी प्लानिंग और कंटिंजेंसी प्लानिंग बनाती है. उसी के तहत सेना ने पिछले साल अक्टूबर में ही सीमा क्षेत्रों में लॉजिस्टिक जरूरतों के लिए सिविल हेलिकॉप्ट कंपनियों से करार किया था. उसका फायद अब उठाया जा रहा है जब सेना की लाइफ लाइन कहे जाने वाले ALH हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.सेना के सेंट्रल कमॉंड में के अंतर्रगत आने वाले उत्तराखंड में सेना के लिए प्राइवेट हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हुो गई.रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी दी. 6 फरवरी को प्राइवेट हेलिकॉप्टर कंपनी थंबी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलिकॉप्टर ने फॉर्वर्ड एरिया में सामान की डिलिवरी की. सेना के सूर्य कमान के तहत उत्तराखंड के गढ़वाल, कुमाऊं और हिमाचल के फॉर्वर्ड पोस्ट पर लॉजेस्टिक स्टॉक को पहुंचाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here