Home देश सेना के लिए रक्षा मंत्रालय खरीद रहा स्वदेशी ‘ब्रह्मास्त्र’, 2 कंपनियों मिला...

सेना के लिए रक्षा मंत्रालय खरीद रहा स्वदेशी ‘ब्रह्मास्त्र’, 2 कंपनियों मिला 10,000 करोड़ का सौदा

1

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम के लिए ₹10,147 करोड़ की दो बड़ी डील पर हस्ताकक्षर किए हैं. इन डील्स के तहत आधुनिक गोला-बारूद खरीदा जाएगा, जिससे सेना की मारक क्षमता में इजाफा होगा. यह कदम ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत देश की रक्षा निर्माण क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा है. यह डील नागपुर स्थित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड और पुणे की म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के साथ की गई है.

इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड को एरिया डिनायल म्यूनिशन (ADM) की आपूर्ति का काम दिया गया है, जबकि म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड सेना के लिए लंबी दूरी तक मार करने वाले रॉकेट बनाएगी. एरिया डिनायल म्यूनिशन दुश्मन के टैंकों, वाहनों और सैनिकों को निशाना बनाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोकने में मदद करेगा, जबकि उन्नत रेंज वाले रॉकेट दुश्मन के इलाके में अंदर तक घुसकर सटीक हमला कर सकेंगे.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस सौदे से भारतीय सेना के आर्टिलरी रॉकेट रेजिमेंट का मॉर्डनाइजेशन होगा और युद्ध क्षमता को और अधिक मजबूती मिलेगी. पिनाका रॉकेट सिस्टम पहले ही भारतीय सेना के महत्वपूर्ण हथियारों में शामिल हो चुका है और इसे 76वें गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित भी किया गया था. इस परेड में भारतीय सेना ने टी-90 टैंक, बीएमपी-2 सरथ इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल और आकाश वेपन सिस्टम जैसे अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया था.

मंत्रालय ने कहा कि इस डील से भारत के छोटे और मध्यम उद्योगों (MSME) को भी काफी लाभ मिलेगा, क्योंकि इन हथियारों के निर्माण में घरेलू कंपनियों और सप्लायर्स की बड़ी भूमिका होगी. इसके अलावा, यह परियोजना देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी मदद करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here