Home छत्तीसगढ़ BJP के 22 नेता, 6 साल के लिए पार्टी से बाहर, निकाय...

BJP के 22 नेता, 6 साल के लिए पार्टी से बाहर, निकाय चुनाव से पहले ऐसा क्या कर दिया, हुआ बड़ा एक्शन

5

छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है. भाजपा ने की 22 बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सभी नेता पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिए गए हैं. सभी पर आरोप है कि वे निकाय चुनाव के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. अब पार्टी लाइन के खिलाफ जाने की वजह से नेताओं पर डिसिप्लिनरी एक्शन हुआ है.

पार्टी से निष्कासित किए गए एक नेता पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है, तो वहीं 3 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि 18 अन्य पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा. इसे लेकर अब चुनाव प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने बागी प्रत्याशियों पर कार्रवाई कर रही है.

बलरामपुर में भी बड़ा एक्शन
बलरामपुर में भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर गाज गिरी है.नगर निकाय निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बागी नेताओं पर पार्टी ने कार्रवाई की. भाजपा ने 6 साल के लिए बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. लिस्ट प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी जगदीश रामू सोहरा ने जारी की है.