Home छत्तीसगढ़ फसल बीमा योजना का हमें…, चेहरे पर आई मुस्कान, जानें बजट 2025...

फसल बीमा योजना का हमें…, चेहरे पर आई मुस्कान, जानें बजट 2025 पर क्या बोले छत्तीसगढ़ के किसान

2

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 8वीं बार केंद्रीय बजट पेश किया है. इस दौरान उन्होंने कई बड़े एलान किए हैं. सरकार ने किसानों का बजट में खासा ध्यान रखा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. इस फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ के किसानों ने काफी खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि फसल बीमा योजना का उन्हें अब सीधा फायदा मिलेगा.

बलौदाबाजार के किसान का कहना है कि किसान क्रेडिट कार्ड में पहले 3 लाख का प्रावधान था. उसे बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है. इस फैसले से सभी किसान काफी खुश हैं. फसल बीमा के लिए जो बजट पास किया गया है, उससे भी काफी खुशी है. खेत में जब नुकसान होता है, उसके बीमा का फायदा अब 3 महीने में मिल रहा है.

किसानों का कहना है कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. मछली पालन के लिए भी सरकार लोन देती है. इससे काफी फायदा होता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसान के लिए कई बड़े ऐलान किए. वित्त मंत्री ने किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ा दी है. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए लोन लिमिट 3 से 5 लाख रुपये तय कर दिया है. वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि एग्रीकलचर, SME और एक्सपोर्ट सहित हमारा फोकस ग्रोथ के 4 इंजन पर रहा है. एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला इंजन है. प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को लोन की सुविधा देता है. KCC(किसान क्रेडिट कार्ड) के जरिए लिए गए लोन के लिए लोन लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा. इसमें क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस होगा. इससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी, जिसका लाभ 7.5 करोड़ किसानों को होगा