Home खेल भारत ने महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को...

भारत ने महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर किया फाइनल में प्रवेश

2

नई दिल्ली
भारत ने महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से करारी हार देकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में भारतीय टीम खिताब के लिए दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। पारुनिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 20 ओवर में 8 विकेट पर 113 रन ही बनाने दिया। इसके जवाब में भारत ने जी कमालिनी (नाबाद 56) और जी तृषा (35) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत 30 गेंद शेष रहते जीत हासिल की।

114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की जी कमालिनी और जी तृषा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। नौवें ओवर में हालांकि फोबे ब्रेट ने जी तृषा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जी तृष्णा ने 29 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (35) रन बनाये।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आई सनिका चलके ने जी कमालिनी के साथ विजयी साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 15 ओवर में एक विकेट पर 117 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। जी कमालिनी ने 50 गेंदों में आठ चौके लगाते हुए (नाबाद 56) रन बनाये। वहीं सनिका चलके (11) रन पर नाबाद रही।

इससे पहले इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जेमिमा स्पेंस और डेविना पेरिन की सलामी जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। पांचवें ओवर में पारुनिका सिसोदिया ने जेमिमा स्पेंस (नौ) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। सिसोदिया ने अगली ही गेंद पर ट्रुडी जॉनसन (शून्य) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी कप्तान अबी नॉरग्रोव ने डेविना पेरिन के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन 12वें ओवर में आयुषी शुक्ला ने डेविना पेरिन को बोल्ड कर अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई। डेविना पेरिन ने 40 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए (45) रनों की पारी खेली। इसके बाद इंग्लैंड ने भी अपने दो विकेट जल्द ही गवां दिये।

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लैंड के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। अबी नॉरग्रोव ने 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (30) रन बनाये। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 113 रन का स्कोर खड़ा किया। अमु सुरेनकुमार (14) रन बनाकर नाबाद रही। भारत की ओर से पारुनिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिये। आयुषी शुक्ला ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here