Home उत्तर प्रदेश अब बेटी की शादी में खर्चे की होगी टेंशन खत्म! यूपी सरकार...

अब बेटी की शादी में खर्चे की होगी टेंशन खत्म! यूपी सरकार बेटियों के विवाह में 51000 रुपए देगी

4

प्रतापगढ़
मत्स्य पालक के लिए योगी सरकार एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, अब मछली या जलीय जीव का पालन करने वालों को अब बेटियों की शादी करने के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा न ही कोई दिक्कत आएगी। क्योंकि अब उनको 51 हजार रुपये शगुन के रूप में मत्स्य पालक विभाग देगा। इससे पैसे के अभाव में मत्स्य पालकों की बेटियों की शादी नहीं रुकेगी।

आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले में 3 हजार से ज्यादा मत्सय पालक पंजीकृत है। यह मत्स्य पालक एक बीघे से लेकर आठ बीघे तक के तालाब में मछली पालन करते हैं। इसमें ज्यादातर मत्स्य पालकों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। अब ऐसे लोगों को बेटियों की शादी करने के लिए पैसे की चिंता नहीं सताएगी। शासन से उनको मदद मिलेगी।

शादी के लिए मिलेंगे 51 हजार रुपये
पालकों के हर बेटियों की शादी में अब मत्स्य विभाग 51 हजार रुपये खर्च करेगा। इसमें 35,000 रुपये कन्या के खाते में और 16,000 रुपये विवाह खर्चों के लिए दिए जाएंगे। यह सुविधा दो लाख रुपये से कम आय वाले एक वर्ष से अधिक समय से मस्त्य पालन करने वाले पालकों को मिलेगी।

13 जातियों को मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ उठाने वालो में  केवट, आखेटक, मल्लाह, निषाद, बिंद समेत 13 जातियां शामिल हैं।  मत्स्य पालन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास कुमार दीपांकर ने बताया कि मत्स्य पालकों की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये शासन स्तर से खर्च होगा। विवाह में उपहार दिया जाएगा। साथ ही उनके खाते में भी पैसा भेजा जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here