Home उत्तर प्रदेश प्रेमी की बात सुन प्रेमिका के उड़े होश, लिव इन पार्टनर से...

प्रेमी की बात सुन प्रेमिका के उड़े होश, लिव इन पार्टनर से शादी कर बुरी फंसी!, आरोपित ने की मारपीट

4

गाजियाबाद
कविनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने अपने लिव इन पार्टनर पर दिखावे के लिए शादी करने और दोस्तों से संबंध बनाने के लिए कहने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि जब उसने मना किया तो आरोपित ने उनके साथ मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर कविनगर थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

कितने समय तक लिव इन रिलेशन में रही युवती?
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह अवंतिका निवासी विकास त्यागी के साथ एक साल तक लिव इन रिलेशन में रहीं। जब उन्होंने शादी के लिए कहा तो विकास ने मना कर दिया और मारपीट की। परेशान होकर युवती ने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस के आने पर विकास और उसके स्वजन शादी के लिए तैयार हो गए।

दोस्तों के साथ संबंध नहीं बनाने पर की मारपीट
पीड़िता के मुताबिक स्वजन ने विकास के साथ उसकी शादी करा दी। शादी के बाद विकास ने अपने दोस्त वैभव चौहान के साथ मिलकर उनके जबरन एक पत्र तैयार कराया जिसमें लिखवाया कि उसने शादी अपनी मर्जी से की है।

युवती ने बताई युवक के शादी करने की वजह
पीड़िता का आरोप है कि विकास ने कई बार उसे अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए कहा था। मना करने पर मारपीट की गई। पीड़िता का कहना है कि विकास ने उसे बताया कि उसने शादी दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शादी के सात माह बाद महिला ने की आत्महत्या
एक अन्य मामले में गाजियाबाद के प्रताप विहार की संघर्ष कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने बुधवार सुबह घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। साजरुन की सात महीने पहले बहराइच के जुनैद से शादी हुई थी। दोनों पिछले तीन महीने से विजयनगर में रह रहे थे।

जुनैद एक होटल पर हेल्पर का काम करता है। बुधवार सुबह 10 बजे वह होटल से घर खाना खाने आया तो दरवाजा बंद मिला। खिड़की से देखा तो कमरे में पत्नी फंदे से लटकी मिली। आसपास के लोगों की मदद से खिड़की तोड़कर अंदर जाकर उसे फंदे से उतारा। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here