Home उत्तर प्रदेश बदायूं : तीसरी बार प्रेमी के साथ भागी दो बच्‍चों की मां,...

बदायूं : तीसरी बार प्रेमी के साथ भागी दो बच्‍चों की मां, घर से ले गई लाखों की नगदी और जेवरात

3

बदायूं
 बदायूं में दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ जीने-मरने की जिद पर अड़ी है। उसका प्रेमी भी इससे पहले इसी तरह दो शादियां कर चुका है। यह महिला इसकी तीसरी प्रेमिका है।

जनवरी के शुरू में बदायूं जिले की कोतवाली बिसौली क्षेत्र की रहने वाली एक शादीशुदा महिला और दो बच्चों की मां तीसरी बार अपने प्रेमी के साथ लाखों रुपए और जेवरात लेकर फुर्र हो गई। मामला जब कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा तब पुलिस भी हैरान रह गई।

महिला एक बेटे और एक बेटी की मां है। प्रेमी भी इससे पहले दो शादियां कर चुका है। अब उन दोनों पत्नियों को छोड़कर अकेला रह रहा है। अब वह तीसरी शादी करके इस प्रेमिका के साथ जीवन व्यतीत करना चाहता है।

महिला बीती 2 जनवरी को करीब ढाई लाख नगद और ससुराल के घर में रखे जेवरात लेकर फरार हो गई। महिला का पति सर्राफा कारोबारी है। इसलिए चर्चा है कि ये जेवरात लाखों या फिर करोड़ों के हो सकते हैं। शहर में चर्चा है कि महिला इसी शख्‍स के साथ तीसरी बार भागी है।

इससे पहले भी महिला दो बार इसी प्रेमी के साथ भाग चुकी थी और उस वक्त कुछ दिनों तक ही उसके साथ इधर-उधर रहकर वापस अपने घर लौट आई थी। लेकिन लग रहा है इस बार प्रेमी और प्रेमिका के भागने की प्लानिंग सोची समझी थी और लाखों का जेवरात और नगदी साथ ले गई।
पुलिस ने 7 दिन पहले दर्ज किया मामला

घर से फरार लाखों के जेवरात और लाखों की नगदी लेकर फरार हुई पत्नी जब 18 दिनों तक वापस नहीं आई तो पति और उसके परिजनों ने बदायूं के एसएसपी से गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसे ढूंढना शुरू किया। जैसे ही महिला का मोबाइल नंबर ऑन हुआ लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला।

27 जनवरी को थाना पुलिस उसे थाने ले आई। हालांकि पुलिस ने महिला को कहां से बरामद किया इसको लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं बताई है क्योंकि प्रेमी अभी भी फरार है। हां पुलिस उसे बरामद कर थाने लाने की बात जरूर स्वीकार कर रही है। इधर चर्चा है कि प्रेमिका अभी भी पति और दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। अब पुलिस मंगलवार को उसके 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी। इसके बाद पता चलेगा कि वह प्रेमी के साथ जायेगी या फिर पति के पास लौटेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here