Home खेल सूर्या राजकोट T20 में करेंगे बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों की छुट्टी तय!...

सूर्या राजकोट T20 में करेंगे बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों की छुट्टी तय! ये हो सकती है प्लेइंग 11

3

राजकोट

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी (मंगलवार) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने कोलकाता टी20 में सात विकेट से जीत हासिल की थी. फिर उसने चेन्नई टी20 में इंग्लिश टीम को 2 विकेट से हराया था. अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी.

भारत की प्लेइंग-11 में होंगे बदलाव!

राजकोट टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं. ऑलराउंडर शिवम दुबे और रमनदीप सिंह भारतीय टीम को जॉइन कर चुके हैं. ऐसे में ये दोनों इस मुकाबले में खेलते दिख सकते हैं. शिवम को नीतीश कुमार रेड्डी की जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया था. नीतीश साइड स्ट्रेन के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए थे. वहीं रमनदीप को रिंकू सिंह के इंजर्ड होने के चलते स्क्वॉड में जगह मिली है. रिंकू पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन के चलते तीसरे टी20 मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान शिव दुबे को मिडिल ओवर्स में स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अब वह आदिल राशिद की लेग-स्पिन के सामने कारगर साबित हो सकते हैं. रमनदीप सिंह भी बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं और शिवम की तरह वो गेंदबाजी में भी कारगर साबित हो सकते हैं. शिवम ने भारत के लिए 33 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 448 रन और 11 विकेट दर्ज हैं. वहीं रमनदीप ने 2 टी20I में 15 रन बनाए हैं और एक विकेट भी हासिल किया.

अगर शिवम दुबे और रमनदीप सिंह दोनों को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है, तो ध्रुव जुरेल के साथ-साथ लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई को इस मुकाबले से बाहर रहना पड़ सकता है. बिश्नोई अब तक इस सीरीज में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. जबकि जुरेल चेन्नई टी20 में मौके को भुना नहीं पाए थे और सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने. राजकोट टी20 के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान 27 जनवरी को ही कर दिया था.

सूर्या-सैमसन से दमदार खेल की उम्मीद

इस मुकाबले में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रहेंगी, जो इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. सूर्या के अलावा संजू सैमसन से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जिनकी शॉर्ट बॉल पर कमजोरी उजागर हुई है. जहां तक इंग्लैंड का सवाल है तो उसे टी20 सीरीज को जीवंत बनाए रखने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इंग्लैंड की तरफ से अभी तक बल्लेबाजी में केवल कप्तान जोस बटलर ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. गेंदबाजी में आर्चर ने विकेट चटकाए हैं, हालांकि वो पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे. आदिल राशिद ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है.

तीसरे टी20 में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

तीसरे टी20 में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

भारतीय टीम का पलड़ा टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड पर भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 26 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 15 मैच जीते, जबकि 11 में इंग्लैंड को सफलता मिली है. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.

भारत-इंग्लैंड h2h (टी20I)
कुल मैच – 26
भारत जीता- 15
इंग्लैंड जीता- 11

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता, भारत 7 विकेट से जीता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई, भारत 2 विकेट से जीता
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह.

टी20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here