Home उत्तर प्रदेश सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, संगम में डुबकी लगाई

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, संगम में डुबकी लगाई

6

लखनऊ
 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने में योगी सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। वहीं सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं। इन बीच समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने संगम में स्नान किया है। सपा प्रवक्ता महाकुंभ में पुजारी की वेश में नजर आए हैं। संगम में डुबकी लगाने के बाद अनुराग भदौरिया ने महाकुंभ में साधु-संतों का आशीर्वाद भी लिया है। अनुराग भदौरिया ने कहा कि कुंभ में डुबकी लगाकर देश समाज और सभी के उन्नति ख़ुशहाली की कामना की है।

दरअसल टीवी डिबेट में सत्ताधारी दल बीजेपी व योगी-मोदी सरकार को घेरने और समाजवादी पार्टी का पक्ष रखने वाले सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया महाकुंभ में बदले-बदले अंदाज में नजर आए हैं। उनके पहनावे की काफी चर्चा हो रही है। हरे कुर्ते के रूप पहचान बनाने वाले सपा प्रवक्ता संगम स्नान के दौरान धोती और गमछा पहने नजर आए हैं। अनुराग भदौरिया ने सफेद धोती और पिला गमछा धारण कर रखा है। साथ ही गले में रुद्राक्ष की माला भी पहन रखा है। उन्होंने संगम स्नान के बाद महाकुंभ क्षेत्र का भ्रमण भी किया है और साधु-संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद भी लिया है।

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि हम हर बार महाकुंभ में आते रहे हैं। एक श्रद्धालु होने के नाते मां गंगा का स्नान करने आए हैं। गंगा जी में डुबकी लगाकर मां गंगा से मांगा की पूरा देश प्यार-मोहब्बत के साथ सब मिलजुल कर रहे। सपा प्रवक्ता ने कहा कि सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ एक वीआईपी डुबकी लगाई है। हमारी एक साधारण श्रद्धालु की डुबकी है।

अनुराग भदौरिया ने कहा कि जहां हमने डुबकी लगाई है वहां पानी ज्यादा साफ नहीं है, लेकिन मां गंगा जहां भी होंगी साफ ही होंगी। उन्होंने अपने पहनावे पर कहा कि जब पूजा-पाठ होती है तो हम लोग इसी तरह से वस्त्र धारण करते हैं। संगम में डुबकी लगाने आना एक श्रद्धा का विषय है। हमें विश्वास है कि सपा के अन्य साथी भी संगम में डुबकी लगाने आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here