Home मनोरंजन कृति सेनन ने फिल्म देवा के ट्रेलर की तारीफ की

कृति सेनन ने फिल्म देवा के ट्रेलर की तारीफ की

3

मुंबई,

 बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म देवा के ट्रेलर की तारीफ की है। शाहिद कपूर बहुत जल्द एक्शन ड्रामा फिल्म देवा में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया है। ट्रेलर को देख कर कृति सेनन ने इसकी तारीफ की और इसे बेहद इंटेन्स बताया है।

कृति सेनन ने शाहिद कपूर के साथ 'तेरी बातों में उलझा जिया' में काम किया है। कृति ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'इंटेन्स!!! इसे देखकर बहुत मजा आ रहा है! बड़े पर्दे पर इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती!!! पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार! वहीं शाहिद ने भी कृति के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'सिफरा' और दिल वाला इमोजी भेजा।

जाने-माने मलयालम फिल्म निर्देशक रोशन एंड्रयूज निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर निर्मित फिल्म 'देवा' में शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका है।फिल्म देवा, 31 जनवरी को रिलीज होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here