Home उत्तर प्रदेश संभल जिले में योगी की मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा में बड़ी...

संभल जिले में योगी की मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा में बड़ी चूक, नशे में धुत युवक ने कार पर किया पथराव, टूटे शीशे

5

संभल
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में योगी की मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। चंदौसी रेलवे स्टेशन पर गुलाब देवी की गाड़ी पर एक अज्ञात युवक ने अचानक हमला किया। हलावर ने गाड़ी पर पत्थर बरसाए। पथराव से मंत्री की कार के शीशे टूट गए। सोमवार शाम को हुई इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। रेलवे-स्टेशन पर तैनात जीआरपी पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी को हिरासत में ले लिया। जीआरपी पुलिस द्वारा आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।

कोई अनहोनी भी हो सकती थी
दरअसल, प्रदेश की बीजेपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी अपने आवास से कार में सवार होकर प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन चंदौसी पहुंची थीं। जिस ट्रेन से उन्हें प्रयागराज जाना था, वह लेट थी। जिसके चलते गुलाब देवी रेलवे-स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करने लगीं। तभी अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया। इस घटना में मंत्री की कार के शीशे टूट गए हैं। गनीमत रही कि घटना के वक्त मंत्री गाड़ी से उतर कर रेलवे-स्टेशन पर जा चुकी थीं। वरना कोई अनहोनी भी हो सकती थी।

नशे में धुत्त था हमलावर
जानकारी के मुताबिक हमलावर नशे में धुत्त बताया जा रहा है। आरोपी युवक बदायूं जिले थाना फैजगंज वेहटा क्षेत्र के गांव का कहा जा रहा है। गुलाब देवी के गाड़ी के चालक ने बताया कि मैं गाड़ी से मंत्री गुलाब देवी को चंदौसी रेलवे-स्टेशन पर ट्रेन पर बैठाने के लिए लेकर आया था। यहां से उन्हें प्रयागराज जाना था। ट्रेन लेट होने की वजह से गुलाब देवी स्टेशन पर इंतजार कर रहीं थीं और गाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान हमलावर आया और गाड़ी पर पत्थराव करने लगा। हालांकि, पथराव क्यों किया गया है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here