Home मनोरंजन दिलजीत दोसांझ की फिल्म पंजाब 95 की रिलीज डेट टली

दिलजीत दोसांझ की फिल्म पंजाब 95 की रिलीज डेट टली

5

मुंबई,

 पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पंजाब 95' की रिलीज डेट टल गयी है। दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘पंजाब 95’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों को अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म पंजाब 95 ,पहले सात फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।

दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जसवंत सिंह खालरा की एक तस्वीर के साथ एक नोट साझा किया। उन्होंने नोट में लिखा है, हमें बहुत खेद है, आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि फिल्म पंजाब 95 हमारे नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण सात फरवरी को रिलीज नहीं होगी।
फिल्म पंजाब 95 का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है, और फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला ने किया है। यह फिल्म जसवंत सिंह खालरा की कहानी बताती है।जसवंत सिंह खालरा समाजसेवी और मानवाधिकार कार्यकर्ता थे।अमृतसर में एक बैंक के निदेशक रहे जसवंत हक की लड़ाई लड़ते थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here