Home मनोरंजन सलमान ने ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले पर मन्नारा की...

सलमान ने ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले पर मन्नारा की तरह नचाया मुंह

5

मुंबई

मन्नारा चोपड़ा अक्सर अपने फेशियल एक्सप्रेशंस की वजह से चर्चा में रहती हैं और इस बार तो सलमान खान खुद उनकी नकल करते दिखे। 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले पर मन्नारा चोपड़ा भी पहुंची थीं। इस शो पर विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, एल्विश यादव, अब्दू रोज़िक के साथ मन्नारा अपने अपकमिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स' को प्रमोट करने पहुंची थीं।

'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले पर यूं तो सलमान खान के साथ तमाम कलाकारों ने खूब मजाक-मस्ती की। वहीं मन्नारा चोपड़ा का एंट्री के साथ ही सलमान अलग मूड में दिखे। उन्होंने सबसे पहले मन्नारा का स्टेज पर स्वागत किया।

सलमान को मुंह बनाते देख सबकी हंसी छूटी
मन्नारा का वेलकम करते हुए सलमान खान ने उनकी ही तरह मुंह बनाकर बात करने की कोशिश की। सलमान खान को इस तरह मुंह बनाकर बोलते देखकर हर किसी की हंसी छूट गई।

पूरी शिमला मिर्च डाल दी बर्तन में
मन्नारा इस बार 'लाफ्टर शेफ्स' के अगले सीजन का हिस्सा हैं। बता दें कि ये शो 25 जनवरी से शनिवार-रविवार को दिखाया जाएगा। Laughter Chefs Season 2 का एक वीडियो मन्नारा ने शेयर किया, जिसमें वो अपनी पाक कला का परिचय देती दिख रही हैं। इस वीडियो में मन्नारा ने जो बनाया है उसमें कढ़ाई में पूरा का पूरा शिमला मिर्च डाल दिया है।

लोगों ने बताया- सबसे क्यूट शेफ
मन्नारा कहती हैं- मैं खाना ऐसा ही बनाती हूं, इसपर भारती कहती हैं- तुम ऐसे बनाती हो, ऐसा हम नहीं खाते हैं। लोगों ने कहा- मन्नारा फनी हैं और क्यूटेस्ट शेफ साबित हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here