Home उत्तर प्रदेश मुश्किलों के भंवर में फंसे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को थोड़ी राहत,...

मुश्किलों के भंवर में फंसे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को थोड़ी राहत, 1 हफ्ते तक बुलडोजर एक्शन पर ब्रेक!

8

 संभल

उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा बिजली विभाग को दिए गए जवाब से भी बात नहीं बनी है. बिजली विभाग उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है. सपा सांसद ने जवाब में जो दावा किया है उसके दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. बिजली विभाग की तरफ से इसके एक हफ्ते की मोहलत संभल सांसद को दी गई है. इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया है. यदि सांसद दावा प्रमाणित करने वाले दस्तावेज नहीं दिखा पाते हैं तो बिजली विभाग वसूली की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर देगा.

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता (विद्युत) विनोद कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, सांसद के द्वारा जवाब तो दाखिल किया गया है लेकिन वह जो दावा कर रहे हैं बिजली खर्च का उसके प्रमाण नहीं दिखा सके हैं. प्रमाण देने के लिए एक सप्ताह का समय दे दिया गया है.  यहां पर बताते चलें कि, बिजली विभाग ने 19 दिसंबर को सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास पर बिजली चोरी का मामला पकड़ा था. बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर 16 किलोवाट से ज्यादा का भार मिला था, जबकि सांसद जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद डॉ. जियाउर्रहमान बर्क के नाम से दो-दो किलोवाट के दो मीटर लगे थे. जिसमें कई महीने की खपत जीरो थी.

सपा सांसद के जवाब से संतुष्ट नहीं बिजली विभाग
इस मामले में बिजली चोरी की आशंका गहराई थी. जब मीटर की जांच हुई तो उसमें बिजली चोरी की पुष्टि हुई थी. क्योंकि कई महीने ऐसे थे जिनमें एक भी यूनिट की खपत नहीं हुई थी. इसके चलते ही बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इस जुमनि को लेकर ही दो बार जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया गया था. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि,  सांसद की तरफ से जवाब तो दाखिल किया गया है लेकिन उनके दिए गए जवाब में प्रमाण नहीं दिए गए. इसलिए एक सप्ताह का समय देकर कहा गया है कि वह अपने दावे के प्रमाण दिखाएं. उसके बाद आगे की कार्रवाई बढ़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here