Home chhattisgarh *रेल किराया वृद्धि एवं रेल सुविधाओं में गिरावट के विरोध में कांग्रेस...

*रेल किराया वृद्धि एवं रेल सुविधाओं में गिरावट के विरोध में कांग्रेस ने किया आंदोलन*

46

अम्बिकापुर । छत्तीसगढ राज्य में सवारी रेल गाडियों के फेरों में साजिशन कटौती, रेल किराया वृद्धि एवं रेल सुविधाओं में गिरावट के विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन रोको आंदोलन किया गया। वर्षो से भारतीय रेल आम जनता का भरोसेमंद, सस्ता एवं सुलभ परिवहन का पर्याय हुआ करता था। इधर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा विगत 3 वर्षो से 67382 सवारी रेलगाडियों के फेरों को मेनेटेनेंस के नाम पर सरलता से बंद किया गया। लेकिन इसी दौरान मालगाडियां धडल्ले से दौड़ती रही। छत्तीसगढ़ में सवारी रेल गाडियों के 200 स्टॉपेज समाप्त किये गये। प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में बेतहाशा बढोत्तरी किया गया। स्पेशल गाडियों के नाम पर आज भी छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों से अधिक किराया वसूला जा रहा है। बुजुर्गों एवं विद्यार्थियों को टिकट में मिलने वाली छूट को समाप्त किया गया है। रेलवे के द्वारा किये जा रहे इन अन्यायपूर्ण कार्यों के कारण छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को लगातार परिवहन के इस सस्ते सुलभ माध्यम से वंचित होना पड़ रहा है। इन सभी बातों को लेकर राष्ट्रपति के नाम स्टेशन मास्टर के माध्यम से डीआरएम को ज्ञापन सौपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here