Home मनोरंजन आज के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होगा, जिसमें घरवाले अपने दुश्मनों को...

आज के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होगा, जिसमें घरवाले अपने दुश्मनों को बेघर करने के लिए करेंगे नॉमिनेट 

10

मुंबई 

'बिग बॉस 18' में बीते दो हफ्ते से कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ। जिससे कुछ लोग नाराज भी हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। अविनाश मिश्रा ने तो मेकर्स पर करणवीर मेहरा और उनके ग्रुप का फेवर करने का आरोप भी लगाया है। हालांकि आज 9 दिसंबर के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होगा, जिसमें घरवाले एक बार फिर से अपने दुश्मनों को बेघर करने के लिए नॉमिनेट करेंगे। लेकिन कौन-कौन सदस्य नॉमिेटेड हुआ है, उसके नाम आप पहले ही जान लीजिए।

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' के नॉमिनेशन टास्क में जहां चाहत पांडे ने ईशा को नॉमिनेट किया। वहीं अविनाश मिश्रा ने दोस्त और बड़े भाई विवियन का नाम लेकर सबको चौंका दिया। हालांकि किसने किसका नाम लिया, उसकी ज्यादा जानकारी तो शाम के एपिसोड को देखने के बाद ही मालूम होगी लेकिन लिस्ट बता देते हैं।

'बिग बॉस 18' के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट
'बिग बॉस तक' की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते बेघर होने के लिए जो सदस्य नॉमिनेटेड हैं, उनके नाम- दग्विजय सिंह राठी, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, एडिन रोज, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का नाम शामिल है। जिसमें से बॉटम में एडिन और तजिंदर बग्गा का नाम बताया जा रहा है। और उनमें से ही किसी के एविक्ट होने के चांसेस हैं।

कौन हो सकता है 'बिग बॉस 18' से बेघर?
बता दें कि आखिरी एलिमिनेशन वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री का हुआ था। क्योंकि उनका कनेक्शन घर के किसी सदस्य से नहीं बना था। जिस कारण बिग बॉस ने उन्हें फौरन बेघर कर दिया था। ऐसे में अब उनके साथ आईं यामिनी और एडिन बच गई थीं लेकिन अब उनमें से एक बेघर हो जाएंगी, ऐसा अनुमान है। क्योंकि लिस्ट में शामिल लोगों में से वह सबसे वीक हैं। लेकिन अंत में तो कुछ भी हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here