Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी पहुंचे कानपुर, रामा विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में हुए...

सीएम योगी पहुंचे कानपुर, रामा विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

6

कानपुर

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर पहुंचे और रामा विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने 80 छात्रों को स्वर्ण और 41 छात्रों को रजक पदक प्रदान किया। दीक्षांत समारोह में 2023 और 2024 के कुल 1935 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।

इस दौरान राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति को मानद उपाधि प्रदान की गई लेकिन निजी कारणों की वजह से वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई। मुख्यमंत्री के साथ दीक्षांत समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहे।

इधर, सीएम के कानपुर दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। विश्वविद्यालय के चप्पे-चप्पे पर 800 जवान तैनात किए गए है। इसके अलावा जीटी रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम करीब डेढ़ घंटे तक कानपुर में रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here