Home उत्तर प्रदेश ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, झूला...

ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, झूला झूल रही बच्ची सैकड़ों फीट की ऊंचाई से गिरी

5

लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चल रहे ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मेले में झूला झूल रही एक बच्ची अचानक हवाई झूले से सैंकड़ों फीट की ऊंचाई से गिर गई लेकिन गिरते वक्त उसने झूले के एंगल को पकड़कर अपनी जान बचा ली। यह घटना मेले में झूला झूलने आए लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती थी लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता से बच्ची को बचाया और हादसा टल गया।

घटना का विवरण
यह घटना लखीमपुर खीरी जिले के रकेहटी क्षेत्र में चल रहे ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले में हुई। वीडियो में दिखाया गया कि बच्ची झूले का आनंद ले रही थी तभी अचानक वह झूले से गिरने लगी। गिरते समय बच्ची ने झूले के एंगल को मजबूती से पकड़ लिया जिससे वह कुछ समय तक लटकी रही। इस दौरान लोग घबराए हुए थे लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह नीचे उतार लिया और उसकी जान बचा ली।

सुरक्षा इंतजामों की कमी
चर्चा की जा रही है कि इस मेले में पुलिस और तहसील प्रशासन की मिलीभगत से झूले का संचालन किया जा रहा था लेकिन सुरक्षा के कोई भी ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे। झूले में बच्चों और वयस्कों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए गए थे जिससे यह दुर्घटना हुई। यदि समय रहते बच्ची को नहीं बचाया जाता तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था।

लोगों का गुस्सा
घटना के बाद स्थानीय लोग और मेला घूमने आए लोग सुरक्षा इंतजामों की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह के मेलों में सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें। वहीं इस घटना ने एक बार फिर मेलों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here