Home chhattisgarh होमगार्ड ने अपने अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया,आईजी से की...

होमगार्ड ने अपने अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया,आईजी से की शिकायत

1842

दुर्ग। जिले से एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। जहां जिला सेनानी अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बयान लेने के बहाने होमगार्ड को रायपुर से बुलाकर जमकर पिटाई कर दी गई। इसकी लिखित शिकायत होमगार्ड ने पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग से की है। जिला सेनानी अधिकारी के खिलाफ पूर्व में भी उच्च अधिकारियों से होमगार्ड द्वारा की गई थी, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं नगर सैनिक से सुरक्षा की मांग भी की है।

होमगार्ड विष्णु दत्त सैनिक क्रमांक 199 ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा को शिकायत में कहा है कि वे नगर सेना कार्यालय दुर्ग में दिनांक 18 अगस्त 2004 से सैनिक के रूप में पदस्थ हुआ। अपने कार्य के दौरान चार बार एक-एक वर्ष की अवधि के लिए जिला रायपुर में अलग-अलग स्थान में ड्यूटी किया है। जिला दुर्ग व जिला सेनानी कार्यालय में 16 जून 2023 तक कम्प्यूटर कार्य पर पदस्थ था। वर्तमान में व्हीआईपी ड्यूटी के लिए रायपुर में पदस्थ है। नगर सैनिक विष्णु दत्त ने कहा कि 6 सितंबर को एक मामले में बयान देने के लिए जिला सेनानी कार्यालय दुर्ग बुलाया गया था। वे अपना बयान दर्ज कराने रायपुर से दुर्ग पहुंचे हुए थे। जब वे जिला कार्यालय पहुंचे तो अधिकारी मौजूद नहीं थे। जब से जाने लगे तो अधिकारी कार्यालय पहुंचे। नगर सैनिक ने बयान के लिए दो दिन का समय मांगा और जाने लगा। इसी दौरान जिला सेनानी अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह द्वारा उनके खिलाफ पूर्व में गृहमंत्री से की गई शिकायत के कारण नगर सैनिक विष्णु दत्त से मां-बहन की गोली गलोज करते हुए मारपीट की गई। इससे उनके कपड़े भी फट गए और उन्हें काफी चोंट भी आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here