Home मनोरंजन गौहर खान ने करण संग खूब किया ‘नैन मटक्का’, बोलीं- ‘जो करो,...

गौहर खान ने करण संग खूब किया ‘नैन मटक्का’, बोलीं- ‘जो करो, दिल से करो’

4

मुंबई,

वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर अपकमिंग ‘बेबी जॉन’ का गाना ‘नैन मटक्का’ रिलीज के बाद से धूम मचा रहा है। इस गाने पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा गौहर खान, अभिनेता करण ग्रोवर के साथ थिरकती नजर आईं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक ट्रेंडिंग रील शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “इस तरह हम एक शानदार पार्टी का अंत करते हैं, कुछ भी हो पर दिल से हो! करण ग्रोवर आपका ऐसा खेल, जहां रफू की मुलाकात प्यारी लोला से हुई, नैन मटक्का। ट्रेंडिंग सॉन्ग हमेशा की तरह धमाल मचा रहा है। वरुण धवन- कीर्ति सुरेश मजा आ गया।“

गौहर खान की पोस्ट पर कमेंट कर अभिनेता करण ग्रोवर ने लिखा, “मेरे सबसे अच्छे डांस टीचर होने के लिए धन्यवाद गौहर खान, बहुत मजेदार था।“

बता दें कि ‘नैन मटक्का’ गाना वरुण धवन और कार्ति सुरेश स्टारर ‘बेबी जॉन’ का है, जिसे पंजाबी और हिंदी गानों में शानदार टच देने वाले गायक दिलजीत दोसांझ ने गाया है। इससे पहले वरुण धवन का एक रील भी काफी वायरल हुआ, जिसमें वह मुंबई के ताज होटल के सामने ‘नैन मटक्का’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

इस बीच गौहर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘बिग बॉस 7’ की विनर अभिनेत्री वर्तमान में झलक दिखला जा 11 को होस्ट कर रही हैं। गौहर टीवी शोज के साथ ही कई फिल्मों में भी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी हैं। गौहर खान ‘इश्कजादे’, ‘रॉकेट सिंह’, ‘बदरीनाथ की दुल्हनिया’, ‘फीवर’ जैसी सफल फिल्मों के साथ ही कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं।

क्रिसमस पर रिलीज को तैयार ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के साथ वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में हैं। ‘बेबी जॉन’ का निर्देशन कलीज ने किया है। यह फिल्म एटली निर्देशित साउथ फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है। ‘थेरी’ साल 2016 में रिलीज हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here