Home chhattisgarh आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 19 पेटी मध्यप्रदेश प्रांत की अवैध शराब...

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 19 पेटी मध्यप्रदेश प्रांत की अवैध शराब जप्त

210
   दुर्ग, 01 सितंबर । आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय को नियंत्रित किये जाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग ने जानकारी दी कि 31 अगस्त 2023 को सेक्टर 6 बैंक कॉलोनी भिलाई में अवैध शराब की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत् कार्यवाही कर कुल 19 पेटी मदिरा (950 नग) कुल मात्रा 171 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोवा (नॉन ड्यूटी पैड) मध्य प्रदेश में विक्रय के लिए अधिकृत जप्त किया गया।

उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इसी प्रकार उक्त तिथि में ही ग्राम दादर में अवैध शराब धारण, विक्रय एवं चौर्यनयन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर 20 पाव देशी मदिरा मसाला मात्रा कुल 3.60 बल्क लीटर एवं एक हीरो स्पलेंडर प्लस वाहन जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा माह अगस्त 2023 में अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय के कुल 215 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं, जिसमें 904.64 बल्क लीटर अवैध देशी/विदेशी/हाथ भट्टी मदिरा एवं 24400 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन तथा 01 दो पहिया वाहन जप्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here