Home राष्ट्रीय भारत आसियान वस्तु व्यापार समझौते की छठी समीक्षा संपन्न

भारत आसियान वस्तु व्यापार समझौते की छठी समीक्षा संपन्न

1

नई दिल्ली
आसियान-भारत के बीच वस्तुओं के मुक्त व्यापार (एफटीए) की समीक्षा कर रही संयुक्त समिति की छठी बैठक संपन्न हो गई है। अगली समीक्षा बैठक फरवरी में इंडोनेशिया में होगी । यह जानकारी वाणिज्य विभाग के एक बयान में दी गई है।
भारत और आसियान के बीच वस्तुओं के मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए संयुक्त समिति की बैठकें यहां दो दिन चलीं और शुक्रवार को संपन्न हुईं।
इस दौरान संयुक्त समिति की सभी आठ उप-समितियों ने अपनी बातचीत की प्रगति के बारे में वस्तु व्यापार समीक्षा कर रही संयुक्त समिति को जानकारी की रिपोर्ट दी। भारतीय और आसियान मुख्य वार्ताकारों ने चर्चा के तहत मुद्दों पर बेहतर समझ विकसित करने और आगे बढ़ाने के लिए अलग से एक बैठक भी की।
बयान में कहा गया है कि संयुक्त समिति की अगली बैठक फरवरी 2025 में इंडोनेशिया में होगी।
दक्षिण पूर्व देश के संघ आसियान के साथ वस्तुओं के संबंध में मुक्त व्यापार समझौता 2009 में हुआ और यह जनवरी 2010 से लागू है। आसियान भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here