भिलाईनगर। नगर निगम ने 66 एम.एल.डी. फिल्टर प्लांट मे लगातार 40 घंटे सुधार कार्य चला कर खराब वाल्व को बदला शनिवार को जोन 1 के पाँच जलागार मे पानी भरने के बाद शाम को घरो मे पानी सप्लाई शुरू होगा।
आयुक्त रोहित व्यास सुधार कार्य पर लगातार निगरानी रखे रहे और सुधार कार्य मे लगे अभियंताओं तथा तकनिकी विशेषज्ञ को आवश्यक निर्देश देकर सुधार कार्य मे आ रहे बाधा को ठीक किये । 66 एम.एल. डी. फिल्टर प्लांट के मेन राईजिंग पाईप लाईन मे 800 एम.एम. डाया का वाल्व खराब हो जाने के कारण गुरूवार की रात्रि से वाल्व के सुधार कार्य मे निगम के इंजीनियर अपने तकनिकी विशेषज्ञो के साथ लगे रहे जिससे जोन 1 नेहरू नगर क्षेत्र के 5 बडी पानी टंकी मे जल भराव नही होने के कारण चिन्हित मोहल्लों मे पेय जल की आपूर्ति बाधित हुआ.था । 800 एम.एम.का डाया को बदल लेने बाद अब शाम को सभी क्षेत्रो मे पानी की सप्लाई किया जाएगा।