Home मध्य प्रदेश MP के स्कूली बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा प्रतियोगिता, विजेता को एक...

MP के स्कूली बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा प्रतियोगिता, विजेता को एक लाख रुपए पुरुस्कार

1

 भोपाल

मध्यप्रदेश सरकार एवं संस्था इस्कॉन द्वारा श्रीमद भागवत गीता पर स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नैतिक मूल्य शिक्षा के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले  प्रतिभागी को मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 51 हजार रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस्कॉन उज्जैन के प्रतिनिधि रामशरण दास एवं आकाश पाल द्वारा शासकीय पीएमश्री अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 इंदौर में छात्राओं को विस्तार से इस प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराया गया।

26 से 29 नवंबर ऑनलाइन होगी प्रतियोगिता

प्राचार्य दीपक हलवे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी नि:शुल्क भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता आगामी 26 से 29 नवंबर 2024 के मध्य प्रतिदिन दोपहर 12 से 1 बजे तक ऑनलाइन आयोजित होगी।

गीता जयंती पर उज्जैन में बड़ा आयोजन होगा

परीक्षा की नियमावली और पाठ्यक्रम www.gitacontest.in पर उपलब्ध है। प्रदेश के प्रत्येक जिले से कक्षा 9वी से 12वीं तक की कक्षा से एक-एक प्रतिभागी का चयन होगा। ये प्रतिभागी आगामी 12 दिसंबर को गीता जयंती उत्सव पर उज्जैन में परीक्षा में सम्मिलित होंगे। प्रदेश स्तरीय परीक्षा के प्रतिभागियों को शासन द्वारा टीए डीए का भुगतान भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here