Home तकनीकी वॉट्स-एप ने रोलआउट किया नया फीचर

वॉट्स-एप ने रोलआउट किया नया फीचर

33
नई दिल्ली
WhatsApp की तरफ से एक नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर का लंबे वक्त से इंतजार था, जिसे फाइनली वॉट्सऐप ने रोलआउट करना शुरू कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फीचर को इस हफ्ते पेश कर सकती है। वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाएगा। ऐसे में भारत में नए फीचर को रोलआउट होने में थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन सवाल उठता है कि इससे आम यूजर्स को क्या फायदा होगा?
क्या होगा फायदा?
WhatsApp का नया मैसेज ड्रॉफ्ट फीचर गूगल ओन्ड जीमेल की तरह होगा। इस फीचर की मदद से अधूरे मैसेज ड्रॉफ्ट हो जाएंगे। मतलब आपको बार-बार एक ही मैसेज को लिखना नहीं पड़ेगा। यूजर पहले के लिखे मैसेज में सुधार करके उसे भेज सकते हैं। इससे पहले तक कई बार आप मैसेज टाइप करते थे, फिर किसी काम के सिलसिले में कोई दूसरा ऐप ओपन कर देते थे, जिससे मैसेज डिलीट हो जाता था। लेकिन नए मैसेज ड्रॉफ्ट फीचर से काफी सुविधा होने वाली है।
कैसे काम करेगा मैसेज ड्रॉफ्ट फीचर
जब आप कोई मैसेज वॉट्सऐप पर टाइप करना शुरू करते हैं, लेकिन उसे भेजते नहीं हैं, तो अब वॉट्सऐप की ओर से ऐसी चैट को बोल्ड ग्रीन लेवल की मदद से हाइलाइट करेगा। साथ ही वॉट्सऐप की ओर से ड्रॉफ्ट मैसेज को भेजने को लेकर अलर्ट भेजा जाएगा, जिससे आपको कोई अधूरा मैसेज नहीं छूटेगा।
ड्रॉफ्ट लिस्ट से हटा पाएंगे चैट
इस फीचर को ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए अनसेंड चैट को ऑटोमेटिक तरीके से ड्रॉफ्ट में भेज दिया जाएगा। साथ ही ऐसी ड्रॉफ्ट चैट को टॉप पर लिस्ट कर दिया जाएगा, जिससे जब आप वॉट्सऐप को स्क्रॉल करेंगे, तो सबसे पहले आपको ड्रॉफ्ट चैट दिखेंगी। इस तरीके से आप अधूरी चैट को दोबारा से विजिट कर पाएंगे। साथ ही अगर उसे नहीं भेजना है, तो उसे ड्रॉफ्ट लिस्ट से हटा सकेंगे। इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट किया जा रहा है, जो मौजूदा वक्त में सभी यूजर्स को उपलब्ध करा दिया गया है।
100 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर
मौजूदा वक्त में WhatsApp के दुनिया भर में मंथली एक्टिव यूजर्स 100 मिलियन से ज्यादा हैं। वॉट्सऐप की ओर से जल्द ही नए फीचर को रोलआउट किया जाएगा। इसमें बिल्ड इन एड्रेस बुक और कस्टम चैट लिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं। इस तरह के नए अपडेट के बाद वॉट्सऐप पर बातचीत करना बेहतर हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here