Home उत्तर प्रदेश महाकुंभ 2025 की तैयारी में 500 गंगा प्रहरी तैनात

महाकुंभ 2025 की तैयारी में 500 गंगा प्रहरी तैनात

1

प्रयागराज

उत्तरप्रदेश में जोर शोर से महाकुंभ 2025 की तैयारी की जा रही है। हर वर्ष प्रयागराज के पवित्र संगम में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते है। सीएम योगी के निगरानी में महाकुंभ की तैयारियां की जा रहा है। इस बार करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है, ऐसे में घाटों और नदियों की स्वच्छता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा।

इसके लिए प्रयागराज में 500 गंगा प्रहरी तैनात किए गए है, जो दिन-रात संगम क्षेत्र की सफाई और संरक्षण में जुटे है। प्रत्येक घाट पर 15 से 20 गंगा प्रहरी तैनात होंगे, जो शिफ्ट में काम करेंगे। गंगा प्रहरी न केवल नदियों की सफाई करेंगे, बल्कि श्रद्धालुओं को भी जागरूक करने का काम करेंगे। महाकुंभ के दौरान देशभर से 200 अतिरिक्त गंगा प्रहरियों को बुलाया जाएगा, ताकि स्वच्छता और व्यवस्थाओं में कोई कमी न रह जाए।

पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकुंभ 2025 का शुभारंभ करने के लिए 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का आह्वान करेंगे। इस महाभियान में जिले के चार लाख स्कूली बच्चे जुड़ेंगे। इसके लिए भी तैयारियां शुरू हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here