Home राष्ट्रीय मुंबई : विक्रोली में गाडी से साढ़े छह टन की चांदी की...

मुंबई : विक्रोली में गाडी से साढ़े छह टन की चांदी की ईंटें जब्त, करोड़ों में है कीमत

2

मुंबई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीमें और पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि आचार संहिता लागू होने के बाद से 8 नवंबर तक 280 करोड़ से ज्यादा नकदी और कीमती सामान जब्त किया जा चुका है। राज्य के अलग-अलग जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस की ओर से वाहनों की जांच कर कीमती सामान और नकदी जब्त किए गए हैं। कुछ दिन पहले पुणे शहर में पुलिस ने एक वैन पकड़ी थी। इसमें सोने-चांदी के गहने और कीमती सामान था। उसके बाद अब पुलिस ने मुंबई में चांदी की ईंटों से भरी एक वैन पकड़ी है। विक्रोली पुलिस और चुनाव आयोग की टीम की ओर से जब्त की गई कैश वैन में चांदी की ईंटें मिली हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये कुल ईंटें साढ़े छह टन की हैं।

करोड़ों की कीमत की चांदी की ईंटें
वैन में करोड़ों की कीमत की चांदी की ईंटें कथित तौर पर ब्रिंक्स कंपनी के वाहन से मुलुंड के एक गोदाम में स्टोरेज के लिए ले जाई जा रही थीं। शुरुआती जांच में पता चला है कि पुलिस को मिली ये ईंटें सरकारी हैं। हालांकि, इसकी आगे की जांच चुनाव आयोग, आयकर और पुलिस की ओर से की जा रही है। इस बीच पुलिस सभी विधानसभा क्षेत्रों में वाहनों और अवैध यातायात पर कड़ी नजर रख रही है। अवैध रूप से पैसे ले जाने पर कार्रवाई की जा रही है।

पालघर में तीन करोड़ कैश जब्त
इस बीच शनिवार को पालघर में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पालघर में एक गाड़ी से तीन करोड़ से ज्यादा कैश जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, पालघर के वाडा पाली मार्ग से विक्रमगढ़ की ओर जा रही एक कार पर पुलिस को शक हुआ। इसके बाद कार को रोका गया और ड्राइवर से पूछताछ की गई। जांच के दौरान संदेह बढ़ने पर कार को जांच के लिए वाडा पुलिस स्टेशन लाया गया। जांच के दौरान कार से करीब 3 करोड़ 70 लाख रुपये जब्त किए गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई में मिले 2 करोड़ 30 लाख रुपयेमुंबई में भी 2 करोड़ से ज्यादा कैश के साथ 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से बड़ी मात्रा में नकदी ले जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शहर के भुलेश्वर मार्केट, कालबादेवी से 12 लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here